नुक्कड़ नाटक से दिया यातायात सुरक्षा का संदेश

नुक्कड़ नाटक से दिया यातायात सुरक्षा का संदेश


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जीवन के महत्व को बताया कि वाहन चलाते समय नशा न करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें।


फ्रेन्ड्स डांस क्लब के सलमान शेख द्वारा आयोजित नाटक का शुभारंभ एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने एआरटीओ कार्यालय में टीम को प्रोत्साहित करके किया। इसके बाद टीम ने रोडवेज जौनपुर डिपो परिसर, वाजिदपुर तिराहे पर नुक्कड नाटक के माध्यम से जन मानस को यह संदेश दिया कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करे। दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे। वाहन संचालन करते समय वाहन का समस्त प्रपत्र साथ रखे और बिना वैध लाइसेंस के वाहन का संचालन न करें।


इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने कहा कि दो चक्का वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करे। कोई भी वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल न करे। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन एसपी सिंह, वरिष्ठ कर्मी राकेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव और नुक्कड नाटक टीम में आसिफ, सारिक, चांद, सत्यम कन्हैया मौजूद रहे ।