बीएचयू में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सावरकर के चित्र पर लगाई स्याही

बीएचयू में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, सावरकर के चित्र पर लगाई स्याही


बीएचयू में पठन-पाठन का माहौल बिगाड़ने की फिर कोशिश की गई। राजनीति विज्ञान विभाग में मंगलवार को सावरकर के चित्र पर स्याही लगाकर कुछ शरारती तत्वों ने क्लास रूम के बेंच पर फेंक दिया। इस पर जब कुछ छात्रों की नजर पड़ी तो इसे मुद्दा बनाकर आंदोलन की तैयारी में जुट गए। इसकी भनक लगते ही सक्रिय हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह मामला संभाला। इस मामले की जांच के लिए संकाय प्रमुख प्रो. आरपी पाठक ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है जो 10 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। 


विभाग की कक्षाओं में महात्मा गांधी, बाबासाहब आंबेडकर और वीर सावरकर सहित कई महापुरुषों के चित्र लगाए गए हैं। इसी में से एक कक्षा में लगी वीर सावरकर की तस्वीर को शरारती तत्वों ने दीवार से हटा कर नीचे रख दिया और उस पर स्याही पोत दी। इसका खुलासा तब हुआ जब कमरा नंबर 103 में एमए प्रथम वर्ष के छात्र पहुंचे। उन्होने देखा कि सावरकर की फोटो को दीवार से उखाड़ कर नीचे रख दिया गया है। फोटो पर स्याही लगी हुई थी। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो उठे।