नकल विहीन परीक्षा कराना शासन की प्राथमिकता: डीआईओएस
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा से जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में डीआईओएस डा. ब्रजेश मिश्र ने मंगलवार को मोहम्मद हसन इंटर कालेज में जिले भर के प्रधानाचार्यों संग बैठक करके तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में नकल विहीन परीक्षा कराना शासन की पहली प्राथमिकता है। नकल कराने वाले शिक्षा माफियाओं को जेल भेजा जायेगा।
इस दौरान डीआईओएस ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होने वाली परीक्षा के लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने केन्द्रों पर व्यवस्था को दुरूस्त कर लें।
मोहम्मद हसन इं. कालेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान व जयप्रकाश सिंह ने कुछ इंटर कालेजों की समस्याओं को उठाया। बताया कि अभी भी कई बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए डीआईओएस ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर डा. वीरेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द्र राय, शाहिद नईम, शैलेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, सुभाष सिंह, अखिलेश पांडेय, रमेश सिंह, संतोष सिंह, सुधाकर सिंह, नरसिंह श्रीवास्तव अन्य मौजूद रहे।